गोंडा : में थाना तरबगंज क्षेत्र के बौरिहा गांव में अपने ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को सुबह दामाद का शव दीया गांव के सड़क के किनारे बरामद हुआ है। मृतक के चेहरे और शरीर में अन्य जगह चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है। एसपी आर के नैय्यर और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक बहराइच का रहने वाला बत गया है।
बताया जाता है कि 24 जनवरी को तिलक में शामिल होने के लिए राम प्रताप उर्फ बदलू सिंह के घर पर उनके दामाद बंसराज सिंह बहराइच के जागीर गांव से आए हुए थे। तिलक और शादी में ज्यादा समय न होने के कारण 4 फरवरी को शादी में सम्मिलित होने के लिए वह ठहर गए थे। गुरुवार को सुबह गांव के किनारे गन्ने के खेत के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का कुछ अंदाजा नहीं हो सका है। बताया जाता है कि बंसराज के साथ आया एक युवक गायब है। पुलिस सभी तथ्यों को खंगाल रही है। एसओ ने बताया कि मामला हत्या का ही लगता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






