बहराइच जिले : में एक छह वर्षीय बालिका को एक युवक मंगलवार की देर उठाकर गन्ने के खेत में ले गया। परिजनों ने यूपी डायल 112 को काल कर गांव का हर कोना छान मारा। इस बीच युवक को दबोच लिया गया। पीआरवी के साथ उसे थाने लाकर पुलिस को सौंपा गया। बुधवार को महिला सिपाही की अभिरक्षा में बालिका का मेडिकोलीगल कराकर कोर्ट में बयान कराया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रानीपुर थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति की छह वर्षीय बेटी मंगलवार की रात लगभग दस बजे घर के बाहर खड़ी थी। उसे गांव का ही एक युवक बहाने से गोद में उठाकर गांव के बाहर गन्ने के खेत में ले गया। बेटी को न पाकर परिजन हलकान हो गए। यूपी डायल 112 को काल करते ही पुलिस पहुंच गई। बालिका की तलाश शुरू हुई। कुछ ही देर बाद ही गन्ने के खेत में युवक को बेटी के साथ धर दबोचा गया। परिजन पुलिस के साथ पकड़े गए युवक को लेकर थाने पहंचे। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस.ने छेड़छाड़ व पाक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया। बुधवार को बालिका को महिला सिपाही रिंकी पटेल की अभिरक्षा में शहर स्थित जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया। मेडिकल के बाद उसका बयान दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






