बहराइच जिले : में शहर के बाहर भिनगा रोड स्थित गंगा एग्रो फूड प्रतिष्ठान में कड़ी सुरक्षा के बावजूद नकदी व प्रिंटर मशीन चोरी हो गई। मिल में सीसीटीवी का नेटवर्क फैला है। इसकी भनक मिल मालिक को बुधवार की सुबह मिल में तैनात कर्मियों ने दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। दरगाह थाने के छावनी निवासी अनूप कुमार डालमिया पुत्र विश्वनाथ का भिनगा रोड कल्पीपारा में गंगा एग्रो फूड प्रतिष्ठान है। वह रोजाना रात में अपने आवास पर चले आते हैं। मिल में सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीटीवी का नेटवर्क फैला है। मिल के चारों ओर 17 फुट ऊंची दीवार है।
इसके बावजूद चोर मंगलवार की रात मिल में घुसकर कैश कांउटर में रखे 1.90 लाख रुपए व 25 किग्रा वजनी प्रिंटर मशीन गायब कर दी। इसकी जानकारी बुधवार सुबह कर्मचारियों ने अनूप कुमार डालमिया को जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसएचओ विनय कुमार सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






