बहराइच जिले : में डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से आए उड़ाका दल ने बुधवार को छापेमारी कर एलएलबी की परीक्षा दे रहे प्रथम पाली के 19 नकलचियों को धर दबोचा। द्वितीय पाली में आन्तरिक छापेमारी दल ने एक नकलची पकड़ा गया। इस प्रकार दोनोंं पालियों में कुल 20 नकलची पकड़े गए। इस कार्रवाई से नकलची परीक्षार्थियों में हड़कम्प की स्थिति है। संजीवनी विधि महाविद्यालय के पांच वर्षीय तथा त्रिवर्षीय एलएलबी पाट्ठयक्रम की परीक्षा किसान पीजी कालेज में संचालित हो रही है।
प्रथम पाली में बुधवार को विश्वविद्यालय से आए उड़ाका दल ने पूर्वान्ह साढ़े दस बजे छापेमारी की। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर परीक्षार्थियों के जूते उतरवाकर गहन तलाशी ली गई। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 20 नकलची पकड़े गए। सबसे ज्यादा 6 नकलची कक्ष संख्या 201 में पकड़े गए। केन्द्र व्यवस्थापक डाॅ. मोहम्मद उस्मान ने बताया कि परीक्षा से पूर्व हर परीक्षार्थी की गहन तलाशी ली जाती है, उसके बाद भी उनके पास से नकल सामग्री का बरामद होना बेहद चौंकाने वाला है। अब और भी सख्ती की जाएगी। उसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा कालेज भवन के पिछले हिस्से में कराई गई। ्उन्होंने कहा कि कक्ष परिप्रेक्षकों को भी सतर्क करने के साथ चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी दशा में नकलचियों को नजरंदाज न करें। यदि उनके कमरे से नकलची पकड़े गए तो उनकी भी जवाबदेही होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






