उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में कैसरगंज कस्बा स्थित रामादेवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज सेवी हेम सिंह चौहान की ओर से 700 से अधिक छात्र छात्राओं को स्वेटर व अन्य उपहार वितरित किए गए। समाजसेवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इनकी हर आकांक्षा पर खरे उतरना सौभाग्य की बात है। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को सदैव बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। स्कूल प्रबंधक प्रदीप यादव एडवोकेट ने कहा कि हेम सिंह का कार्य सरहनीय है। ऐसे कार्यों के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने समारोह में आए सभी अतिथियों को बैज लगाकर डायरी और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






