बहराइच जिले : में रानीपुर थाने की पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी अपहरण की वारदात के दूसरे दिन अपहर्ता को चकमा देकर घर आ गयी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रानीपुर थाने के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी लापता हो गयी थी। पिता की ओर से इस सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। अगले दिन किशोरी घर आ गयी। उसने परिजनों खो जानकारी दी कि उसका गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था। वह किसी प्रकार उसे चकमा देकर घर पहुंची है। पीड़ित पिता तत्काल बेटी के साथ थाने पहुंचा। वारदात की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को नामजद कर केस दर्ज किया। किशोरी का महिला सिपाही की अभिरक्षा में मेडिकोलीगल कराया गया। उसका बयान दर्ज कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






