बहराइच जिले : में भगवानपुर बंधे पर पैदल आ रही महिला को मंगलवार रात ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा। घायल के परिजन भी पहुंच गए हैं।
हरदी थाने के नथुवापुर की 45 वर्षीय शांति देवी पत्नी इच्छापाल मंगलवार की देर रात भगवानपुर बंधे पर पैदल चलकर अपने गांव आ रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
एसएचओ शिवानंद प्रसाद यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






