गोंडा : में डकैती की योजना बनाते समय 15 हजार रुपये इनामी सहित चार लोगों को पुलिस व एसओजी टीम ने धर दबोचा। आरोपियों के पास से बीस हजार नगदी सहित दो देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। चारों के खिलाफ डकैती सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौना प्रथम के प्रांगण में सोमवार रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वह अपनी टीम में शामिल उपनिरीक्षक बब्बन सिंह, उपनिरीक्षक सत्य नरायन यादव, आरक्षी मणिकांत उपाध्याय व एसओजी प्रभारी अतुल चतुर्वेदी के साथ छापा मारा जिसमें एक 15 हजार रुपये के इनामी सहित चार बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया।
उनके पास में दो देशी तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, हथौड़ा, पिलास व 20 हजार नगदी बरामद हुआ। इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि राम चन्दर पासी निवासी नया पुरवा राजापुर थाना परसपुर, ननकू उर्फ आलम निवासी भौरीगंज थाना परसपुर, रामअचल तिवारी निवासी लौटनपुरवा सलौनी थाना उमरी बेगमगंज व नान मुन्ना लोध निवासी सुरजन पाण्डेय पुरवा सलौनी उमरी बेगमगंज के खिलाफ डकैती सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






