गोंडा : सरयू नहर खंड-तीन की गनेशपुर माइनर को कटरा बुजुर्ग गांव के निकट चुपके से खोदे जाने पर किसानों से मारपीट हो गई। इस घटना में जेसीबी चालक, ठेकेदार समेत दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। चौकी प्रभारी गनेशपुर सुनील सिंह का कहना है कि इलाके में गनेशपुर नहर की जबरन खोदाई को लेकर ग्रामीणों से विवाद व मारपीट हो जाने पर जेसीबी चालक, ठेकेदार समेत कई ग्रामीणों को चोंटे आई हैं। दोनो पक्षों से तहरीर मिली हैं। मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी। बताया जा रहा है माह भर में इलाके की यह दूसरी घटना है, इससे पहले यहां चेतरा नहर की खोदाई के दौरान भी मारपीट हुई थी।
गांव अग्नियापुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग के अभियंताओं की ओर से नहर के गैप्स भूमि का बैनामा नहीं कराया गया और न इसकी कोई निविदा ही कराई गई। इसके बावजूद चुपके से रात में खोदाई शुरु करा दी गई। इस पर जब उन लोगों ने विरोध जताया तो मौजूद ठेकेदार व जेसीबी चालक ने विवाद शुरू करने के अलावा जबरन खोदाई करने पर आमादा हो गए और मारपीट करने लगे। मामले में विभाग के एक्सईएन व एई को जबरन खोदाई कराने के लिए जिम्मेदार बता रहे है। वहीं आरोपों से घिरे जिम्मेदार अभियंताओं के मोबाइल रिसीव नहीं हो रहे हैं, विभाग के दूसरे अभियंता धर्मेन्द्र प्रसाद ने इस घटना के बाबत जानकारी होने से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दिए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों पर सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाने का आरोप मढ़ा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






