बहराइच जिले : में महसी ब्लॉक के पिपरी मोहन के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एक पिकप पर लदा 29 बोरी गेहूं पकड़ा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व उप जिलाधिकारी महसी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेहूं सहित पिकप को कब्जे में ले लिया।
गांव के दुलेराज, गोविंदे, चंद्रशेखर आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिपरी मोहन का कोटेदार मंगलवार को गेहूं कालाबाजारी के लिए भेज रहा था। तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गेहूं सहित पिकअप को कब्जे में लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर से कोटे की दुकान का स्टॉक वेरिफिकेशन करवाया गया। जांच करने पर दुकान का स्टॉक पूरा मिला है। गांव के रामेश्वर पाठक ने एक प्रार्थना पत्र देकर पिकप में पकड़ा गया गेहूं अपना निजी बताया। पकड़े गए गेहूं को आईएफसी के गोदाम के सुपुर्द कर पिकप को थाने भेज दिया गया है। कोटदार रमेश कुमार मौर्य का कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए ग्रामीणों ने ड्राइवर से मिलकर गेहूं दुकान पर भेजवाया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






