बहराइच जिले : में किसान पीजी कालेज के प्राणि विज्ञान परिषद का वार्षिकोत्सव मंगलवार को डा. जेबी सिंह सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर परिषद के छात्र छात्राओं की ओर से परिश्रम का फल मीठा होता है नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में पिछले दिनों परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव मेजर डा. शिव प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. मोहम्मद उस्मान रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की ओर से सामाजिक मुद्दों पर किया गया नाटक का मंचन इस बात का प्रमाण है कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भी सामाजिक सरोकारों में रुचि रखते हैं। उन्होंने आइन्सटीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वैज्ञानिक होने के बावजूद उसमें एक अलग किस्म की सामाजिक समझ थी। विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति को रचनात्मक प्रवृत्ति के विकास की संज्ञा दी। चीफ प्राक्टर आशुतोष शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी अनुशासित रहकर अपने कैरियर के प्रति गम्भीर होता है। यह युवाओं के लिए शुभ संकेत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






