बहराइच जिले : बहराइच हाईवे पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर सोमवार को सुबह तीन कारों में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति चोटहिल हो गया। हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक पुल पर जाम लगा रहा। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।
लखनऊ- बहराइच हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में संजय सेतु पर सोमवार को सुबह करीब नौ बजे लखनऊ की ओर से आ रही कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे तीन कारें एक दूसरे से टकरा गईं। बीच वाली कार चला रहे लखनऊ के विकास नगर निवासी 25 वर्षीय चंद्रभान सिंह पुत्र राम नक्षत्र सिंह को हल्की चोटें आई हैं। ये कार सवार लखनऊ से बहराइच की ओर जा रहे थे। घाघरा घाट पुल पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों आपस में टकरा जाने के कारण कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
घटना के बाद संजय सेतु पुल पर घंटे भर से अधिक समय तक जाम लगा रहा थाना जरवल रोड की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल का इलाज कराने के बाद जाम हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। जरवलरोड के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






