गोंडा जिले : में लकड़ी काटने गये लोगों पर भेड़िये ने हमला कर दिया। जिसमें एक महिला व दो बच्चे घायल हो गये। एक बच्चे की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।
मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम लालेमऊ के मजरा वैशन पुरवा से जुड़ा है। यहां की निवासिनी अफसाना बानो (22) पत्नी असगर अली, मोहम्मद हसीब (7) पुत्र पीर मोहम्मद व मोहम्मद मुदस्सिक (5) पुत्र जान मोहम्मद सरयू नदी के किनारे पंचवटी घाट के पास लकड़ी काटने गये थे। इसी दौरान एक पागल भेड़िये (लकड़बग्घा) ने उन पर हमला कर दिया।
हल्ला गुहार पर दौड़े ग्रामीणों ने भेड़िये को दौड़ाया और तीनों को बचाया। तब तक मोहम्मद हसीब गंभीर रूप से घायल हो चुका था। तीनो घायलों को सीएचसी करनैलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद हसीब को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने बताया कि हसीब को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






