गोंडा जिले: में मनकापुर-दर्जीकुआं मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक डीसीएम वनरोज को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद डीसीएम में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी खोरहसा योगेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक डीसीएम अयोध्या से गोंडा आ रही थी।
खोरहसा के समीप वनरोज को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें आग लग गई। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए और फायर टेंडर को बुलाया गया। कुछ ही देर में आग को बुझा लिया गया। जिससे बड़ी घटना टल गई। डीसीएम चालक जिवरार अली ने बताया कि आते समय बीच सड़क पर वनरोज आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गाड़ी में अचानक आग लग गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






