बहराइच जिले : में नानपारा-रुपईडीहा अंतर्राष्ट्रीय हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण शनिवार की सुबह रोडवेज के दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में रोडवेज बसों के परखच्चे उड़ गये। दोनों बसों में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बस चालक की सीएचसी ले जाते समय मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसएसबी और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकाला। दोनों बसों में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसा होते ही हाईवे पर कोहराम की स्थिति पैदा हो गई थी। करीब दो घंटे तक बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रुपईडीहा बस अड्डे से सवारियों को लेकर रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 5185 रुपईडीहा से यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। शनिवार की सुबह रवाना हुई लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो की बस नानपारा-रुपईडीहा मार्ग के एसएसबी कैंप अगैया के निकट पहुंची थी। तभी अचानक जयपुर से आ रही रोडवेज बस यूपी 40 टी 9003 भी वहां पहुंच गई। घना कोहरा होने के कारण दोनों बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई।
सुमेरपुर मोड़ के निकट हुए भीषण टक्कर में दोनों बसों के परखच्चे उड़ गये। हादसे की सूचना एसएसबी 42 वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार को मिली। जिस पर उन्होंने सहायक कमांडेट शैलेश कुमार की अगुवाई में तत्काल राहत बचाव दल को घटना स्थल के लिए रवाना किया। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसबी जवानों और रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय की अगुवाई में पहुंची पुलिस फोर्स ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया।
रुपईडीहा से आ रही बस के चालक पयागपुर के नकौरा गांव निवासी जितेंद्र वर्मा (35) पुत्र कैलाश वर्मा को सीएचसी नानपारा भेजा जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं जयपुर से आ रही बस का चालक दयाशंकर (40) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों बसों में कुल मिलाकर 60 यात्री सवार थे।
हादसे में बस के परिचालक अविनाश भट्ट व विंदेश्वर, नानपारा निवासी गोली, बाबागंज निवासी आफताब व गड्डू, सुल्तानपुर निवासी हाशमा, प्रेमनगर निवासी सचिन, रुपईडीहा निवासी इस्लाम, जमोग निवासी शिवकुमार व साकिर, कैसरगंज निवासी शाहीन, आभा कुमारी, जमुना, इश्तियाक अली, नानपता, गुड्डी, रितेश समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी नानपारा से हालत गंभीर देखकर शिवकुमार, गोली, आफताब और हाशमा को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। एसएसबी की ओर से जिस टीम को बचाव के लिए मौके पर भेजा गया था। उसमें रुपईडीहा के थानाध्यक्ष के साथ ही एसएसबी के कमांडर राजेश पाठक, यशपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, चिकित्सा टीम के डाक्टर नवीन कुमार सहायक कमांडेट लाल जी गर्बा आदि शामिल रहे।
नानपारा-रुपईडीहा हाईवे पर हादसा काफी भीषण था। हादसे में दोनों बसों के आगे के हिस्से पूरी तरह से एक-दूसरे में फंस गये थे। दोनों बसों को अलग किए जाने के लिए एसएसबी व पुलिस की ओर से जेसीबी मशीन मंगाई गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बसों को खींचकर किनारे किया गया। इस दौरान मार्ग पर जाम के हालात बने रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






