बहराइच जिले : में इलाके के कटघरा में गुरुवार की रात कच्चे पटान पर बाइक का पहिया स्लिप होने से असंतुलित होकर बाइक पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
फखरपुर थाने के डीहा निवासी 50 वर्षीय अब्बास अली पुत्र सिद्दीक बाइक से गुरुवार रात अपने घर जा रहे थे। उनके साथ 60 वर्षीय हादिक अली पुत्र रज्जाक भी थे। बाइक जैसे ही कटघरा स्थित कच्चे पटान वाली रोड पर पहुंची। रोड गीली होने के कारण पहिया फिसलने से बाइक पलट गई।
इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






