बहराइच जिले : में एक ढाबा पर बुधवार की शाम एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने हमलाकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर दोनों भाइयों को घायल कर नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। गंभीर घायलों को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
नानपारा कोतवाली के एकघरा निवासी 38 वर्षीय सुधीर यादव, 33 वर्षीय विपिन यादव पुत्रगण रामपाल मटेरा में ढाबा चलाते हैं। बुधवार की शाम लगभग सात बजे लाठी डंडों से लैस लगभग एक दर्जन हमलावरों ने हमलाकर विपिन व सुधीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर अस्सी हजार नकदी व अन्य सामान भी लूट ले गए हैं। नानपारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






