बहराइच जिले :पति -पत्नी के बीच जमकर तकरार हुई। पत्नी ने अपने मायके वालों को जानकरी दी, तो मायके वाले उसकी ससुराल पहुंच गए। युवक की पिटाई करता देख छोटा भाई बचाने पहुंचा, तो उसके सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को थाने लाने पर पुलिस ने कैसरगंज सीएचसी से मेडिकल परीक्षण भेजा। चिकित्सकों ने मंगलवार देर रात उसे शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कैसरगंज थाने के कंडैला गांव में मंगलवार की सुबह बाबू पुत्र जमाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर जमकर तकरार हुई। नाराज बाबू ने पत्नी की पिटाई कर दी। युवती ने इसकी सूचना मायकेवालों को दी, तो आग बबूला मायकेवाले मंगलवार की शाम बेटी की ससुराल आ धमके। उन्होंने बाबू की पिटाई शुरू कर दी। जिस पर उसका छोटा भाई आबाद उसे बचाने पहुंचा, तो किसी हमलावर ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इससे गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






