उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले : सोमवार रात सोहेलवा जंगल से सटे बिलासपुरवा गांव में ननकने के घर के समीप गन्ना खेत में तेंदुआ दिखने से लोगों में भय है। खेत की रखवाली कर रहे ननकू, पप्पू, दिनेश कुमार, राम जियावन, ओमप्रकाश, सुनील तिवारी, शिव प्रसाद, राम सहाय, राजेश, निब्बर आदि ने बताया कि हाका लगाकर तेंदुए को खदेड़ा गया। तेंदुआ भाग कर गन्ने में घुस गया है। प्रधान रामदेव तिवारी ने बताया कि तेंदुआ निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई है। बनकटवा रेंजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के लोगों को समूह में निकलने व घर के सामने पर्याप्त प्रकाश की सलाह दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






