गोंडा जिले : में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने और प्रेरणा एप के विरोध समेत कई मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला पंचायत टीन शेड के नीचे शिक्षक संगठनों ने हुंकार भरी। उत्तर प्रदेश शिक्षक महा संघ के बैनर तले कई शिक्षक संगठनों ने धरने में हिस्सा लिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित सिंह और राधा मोहन पांडेय ने भी समर्थन में धरने में हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, महा मंत्री विजय नारायण पांडे, राधा मोहन पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने पेशन की आवाज बुलंद की। आनंद त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पेंशन को भीख नहीं है। यह हमारा हक है और सरकार से हम पेंशन लेकर रहेंगे। जब भी शिक्षक पेंशन की मांग करता है तो सरकार दमन करने के लिए कुचक्र रचती है। धरने में भाग लेने वाले शिक्षकों को कार्यवाही का भय दिखाकर डराया जा रहा है। कहा कि हम अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पेंशन की मांग के समर्थन में शिक्षकों ने एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर हिस्सा लिया और विरोध जताया। धरने को शिक्षक नेता अफसर हसन, पुष्कर तिवारी, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, राम विलास वर्मा, नागेन्द्र पांडेय, राज मंगल शुक्ला, हरि प्रसाद यादव,सुरेन्द्र सिंह, पवन शुक्ला, देवनंदन तिवारी, राजीव वर्मा, दिनेश सिंह, देवेन्द्र तिवारी, रामचंद्र तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






