गोण्डा : जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण करीब 50 एकड़ खेतों की बोआई नहीं हो पाई है। इससे किसानों में मायूसी छाई है। मामला ग्राम पंचायत कादीपुर व गद्दौपुर का है। करनैलगंज ग्रामीण व कादीपुर के सरहद से गड़दौपुर सरहद तक दो लट्ठा चौड़ा नाला था। बारिश के समय इसी नाले से पानी कुकही नाले में चला जाता था। धीरे धीरे करके नाला पूरी तरह से पट गया, नाले का अस्तित्व समाप्त होने के कारण बारिश का पानी किसानों के खेतों में जमा होने लगा जिससे खेतों की बोआई प्रभावित हो गई है।
पीड़ितों के अनुसार यहां करुआ, दिनारी, कुम्हरौरा व ग्राम पंचायत कादीपुर के किसानों का खेत है। जिसमें करीब सैकड़ों बीघा खेत ऐसे हैं जिनमें अभी तक इतनी नमी है कि उनकी जोताई तक नहीं हो पाई है। हल्की सी बारिश होने से खेतों की स्थिति बिगड़ जाती है। किसानों का आरोप है कि नाले की खोदाई कराने के लिये वह अनेकों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दवन पुरवा निवासी रानू सिंह, तालुकदार सिंह, रणजीत सिंह कहते हैं कि यदि नाले की खोदाई नहीं कराई गई तो सभी किसानों के सहयोग से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। एसडीएम ज्ञानचन्द गुप्ता कहते हैं कि प्रार्थना पत्र मिलने पर किसानों के समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






