गोण्डा : थाना नेवाढ़िया जनपद जौनपुर का रहने वाला है। और घर वालों को बिना बताए घर से भागा किशोर पुलिस को मिल गया। पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। मामला स्थानीय कोतवाली से जुड़ा है। रविवार देर रात चौकी प्रभारी नगर रणजीत कुमार यादव टीम के साथ गश्त पर थे। बालकृष्ण सर्राफ के पास एक 14 वर्षीय किशोर मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना नेवाढ़िया जनपद जौनपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि घर से बिना बताए ही भाग आया है। उसके पिता पहले यहां निर्माणाधीन मत्स्य शोध संस्थान में काम करते थे। पुलिस बालक को अपने साथ ले आई और उसके घर वालों को सूचित कर दिया। पिता नागेन्द्र मौर्या अपने सहयोगी हरिश्चन्द्र के साथ आए और बालक को अपने सुपुर्दगी में लिया। परिजनों ने चौकी पुलिस की सराहना कर धन्यवाद दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






