गोण्डा : बादशाहनगर से मनकापुर के लिए जनरल टिकट लेकर बरौनी में चढ़ी एक महिला की कोच में चेकिंग स्टाफ और यात्रियों से जमकर तू तू मैं मैं हो गई। गोण्डा आरपीएफ थाने में दी गई तहरीर में टीटीआई का आरोप है कि महिला स्लीपर कोच में सफर कर रही थी और पेनाल्टी की बात पर काफी नाराज हो गई थी। कोच में ही सफर कर रहे यात्रियों ने भी महिला पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
घटना करनैलगंज के आसपास की है। लखनऊ से बरौनी के लिए चली ट्रेन करनैलगंज पहुंचने ही वाली थी कि स्लीपर कोच संख्या-4 में सफर कर रही एक महिला की टिकट चेकिंग स्टाफ से कहा सुनी हो गई। आरोप है कि महिला के पास बादशाहनगर से मनकापुर का जनरल टिकट था। टीटीआई ने स्लीपर टिकट बनवाने की बात कही तो महिला भड़क गई। कुछ यात्रियों ने समझाने की कोशिश की तो महिला ने उन यात्रियों से भी अभद्रता की। सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन गोण्डा पहुंची तो टीटीआई डीसीएम त्रिपाठी ने आरपीएफ थाने में महिला के विरुद्ध तहरीर दी। कोच में सफर कर रहे यात्रियों राहुल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, निहाल, मनीष सिंह, नित्यानंद व अन्य ने भी आरोप लगाया है कि उनके साथ भी महिला ने मारपीट और अभद्रता की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






