बहराइच जिले : तराई में बेमौसम बारिश का असर दो दिन मध्यम रहने के बाद तीसरे दिन दिखाई पड़ा। सोमवार को भी पूरे दिन बदली के साथ कोहरे की धुंध छाई रही। तेज बर्फीली हवाओं से बढ़ी गलन भरी ठिठुरन से बेजुबान भी कांप उठे। नवाबगंज सहित कई ब्लॉक क्षेत्र में भीषण ठंड से पशु-पक्षियों की मौतों की खबर है।
सोमवार को कोहरे व बदली की वजह से दिन के बारह बजे भी शाम का नजारा दिख रहा था। शहर, कस्बों व गांवों में विद्यालय खुले, तो नन्हें-मुन्ने भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कई विद्यालयों में ठंड से परेशान बच्चे हाथ सेंकने की जद्दोजहद में थे। अधिकांश लोग घर से बाहर निकलने से बचते रहे। पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी का असर भी तराई में साफ दिख रहा है। फसलों की सुरक्षा को लेकर परेशान किसानों को भी अब तेज धूप निकलने का इंतजार है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






