बहराइच जिले : में एक वृद्ध छह दिन पूर्व अपनी ससुराल में जाने को निकला था। वह ससुराल नहीं पहुंचा। रविवार की देर रात उसकी लाश ससुराल के इलाके में शहवाजपुर नाले के पास बबूल के पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने सोमवार की दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बौंडी थाने के मूसेपुर गांव निवासी 72 वर्षीय सुरजीत मौर्य पुत्र जंगलीदीन मौर्य मकर संक्रांति पर 15 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अपनी ससुराल हुजूरपुर थाने के लौदा महोली जाने को घर से निकले थे। वह ससुराल को देर शाम तक नहीं पहुंचे। उनके बेटे बृजेश ने अपनी ननिहाल मोबाइल से काल कर उसी शाम जानकारी ली तो पता चला कि देर शाम तक वह ससुराल नहीं पहुंचे है। जिस पर बेटे ने उसी रात फिर ननिहाल में मोबाइल से सम्पर्क साधा। पिता के ननिहाल न पहुंचने पर चिंतित बेटे ने परिजनों के साथ उनकी संभावित स्थानों पर तलाश की। कोई सुराग न लगने पर बौंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






