उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में रविवार को एक भारतीय व्यापारी अपने कार नम्बर यूपी 81 सीबी 4141 से अज्ञानतावश नेपालगंज चला गया। नेपालगंज कस्टम ने अपने सामने कोई सूचना बोर्ड नहीं लगा रखा है। कस्टम ने व्यापारी से 25 हजार रुपए दण्ड लेकर छोड़ा जबकि नेपाली वाहन रुपईडीहा, बाबागंज, नानपारा व भारतीय क्षेत्रों में बेरोक टोक घूमते रहते हैं। इस बारे में नेपालगंज कस्टम चीफ शान्तीराम निरौला ने बताया कि उनकी सरकार का यह नियम है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






