बहराइच जिले : में मिहींपुरवा के जंगल क्षेत्र में मिली अज्ञात युवती की लाश मामले के खुलासे को लेकर सोमवार को सपाई भड़क उठे। सभी ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये धरना-प्रदर्शन करते हुये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की।
धरने को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है। कहा कि जिले में भी हत्या, दुराचार व अन्य जघन्य अपराधों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। पूर्व विधायक केके ओझा ने कहा कि हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे पर दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया गया। मिहींपुरवा के जंगल क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलती है। अपराधी युवती की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डालकर आराम से फरार हो जाते हैं। पुलिस आज तक घटना का खुलासा तक नहीं कर सकी।
छात्रसभा के अध्यक्ष नंदेश्वरनंद यादव ने कहा कि जनपद में अवैध खनन का काला धंधा जोरों पर चल रहा है। कोतवाली देहात क्षेत्र में खुलेआम देर रात खनन माफिया इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहें हैं लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है।
धरने के बाद सभी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर अज्ञात युवती की मिली लाश मामले में घटना को अंजाम देने वाले की तत्काल गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। यह भी कहा कि चिलवरिया चीनी मिल के किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराया जाए।
जनपद मेें हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जाए। सरकार की घोषणा के बाद भी जिन किसानों का कर्ज माफ नही किया गया, सभी का कर्ज माफ कराया जाए। जनपद में हो रही आपराधिक वारदातों पर रोक लगाई जाए। धरने के दौरान महेंद्र स्वरूप पासवान, बाबू खान, धर्मेंद्र साहू, शीतल सिंह, अशोक प्रताप लोधी, विद्याराम यादव व राहुल कुमार साहू आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






