बहराइच जिले : में एक दिव्यांग व्यक्ति ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य की जानकारी मांगी। जानकारी न दिए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को अनुस्मारक भेजा। इससे नाराज होकर विपक्षियों ने 12 जनवरी को उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई की तथा बंधक बनाकर एक स्थान पर ले गए। वहां सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा लिए और भगा दिया। अब पीड़ित ने रिसिया थाने के भोपतपुर चौकी निवासी अहमद रजा पुत्र नूर मोहम्मद खां ने बताया कि हमलावरों ने सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर बनवा लिए जाने के बाद धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। पीड़ित इस भय से थाने नहीं जा पाया। शनिवार को वह किसी प्रकार जिला मुख्यालय आया, और एसपी से मामले की शिकायत की। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






