उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में थाना मोतीपुर के मिहींपुरवा कस्बे में संचालित बंबइया इंटरप्राइजेज सीमेंटेड ईंट उद्योग में रविवार की रात बड़ी चोरी हो गई। कारखाने में घुसे चोरों ने बैटरी, पैनल, शीन का सेल्फ एवं अल्टरनेटर चुरा ले गए। ग्राम जोगनिया के प्रधान राम सूरत यादव का सीमेंट की ईंट निर्माण फैक्ट्री मिहींपुरवा बाजार में स्थित है। ग्राम प्रधान ने बताया कि रविवार की रात जब वह फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे, तभी देर रात कुछ चोर फैक्ट्री की दीवार में सेंध लगा कारखाने में घुस गए और वहां लगे कई सामान खोल ले गए। करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है, जिसकी थाने में तहरीर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






