बलरामपुर : एसएसबी 9वीं वाहिनी जवानों ने भारी मात्रा में खैर की लकड़ी पकड़ी है। लकड़ी को दो दर्जन साइकिलों पर लादकर लोग बहराइच की ओर ले जा रहे थे। एसएसबी व वन विभाग टीम ने मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। धरपकड़ व बरामदगी मथुरा-चौधरीडीह मार्ग स्थित शिकारीपुरवा गांव के निकट रविवार भोर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेलवा वन्यजीव क्षेत्र के बनकटवा जंगल में खैर लकड़ी की कटान जोरों पर है। लकडि़यों को साइकिल पर लादकर एक जगह एकत्रित किया जाता है। बाद में उन्हें पिकअप से बहराइच भेजा जाता है। बताया जाता है कि बहराइच में किसी व्यक्ति ने कत्था बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। इस बात की जानकारी एसएसबी 9वीं वाहिनी डगमरा नाका के प्रभारी निरीक्षक रविशंकर व खंगरा नाका के कुलदीप सिंह को हुई थी। रविवार भोर एसएसबी अधिकारियों व बनकटवा के वन दरोगा अशोक गुप्ता व वनरक्षक जमील अहमद के नेतृत्व में शिकारीपुरवा के पास दबिश दी गई। मौके पर झरियाडीह निवासी खलील, छोटू, संतोष व ननकने को पकड़ लिया गया। दो दर्जन लोग खैर की लकड़ी लदी साइकिल छोड़कर भाग निकले। लकड़ी को वन विभाग ने जब्त कर पकड़े गए अभियुक्तों पर कार्रवाई की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






