बहराइच जिला : लोग अब सरेआम अपने शहर में होटलों, चाय की दुकानों, चाट व फास्ट फूड की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर आसानी से इस्तेमाल होते देखे जा सकते हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह गैस सिलेंडर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर खतरा साबित हो सकते हैं। कई बार गैस सिलेंडरों से हुए हादसों के बाद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
शहर कुछ प्रतिष्ठानों को छोड़कर व्यावसायिक सिलेंडरों का इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है। व्यावसायिक सिलेंडरों की अपेक्षा घरेलू सिलेंडर सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी की भी व्यवस्था है जबकि व्यावसायिक सिलेंडर पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती है। यही कारण है कि दुकानदार बिना किसी परवाह के चंद पैसों के लालच में लोगों की सुरक्षा दांव पर लगा देते हैं। जिम्मेदार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






