बहराइच जिले : नवाबगंज थाने के अंटहवा गांव निवासी गुड्डू रविवार की देर रात कस्बे के नवाबगंज- नानपारा मार्ग पर होते हुए अपने गांव अंटहवा जा रहे थे। रास्ते में मंगली नाथ मंदिर के पास घने कोहरे के कारण रास्ता दिखाई नहीं देने के कारण इंडिका कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड्ड में चली गई। चालक ने तत्काल ब्रेक लगाया, जिससे चालक गुड्डू सिंह बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
में बारिश के बाद तराई इलाके में घने कोहरे की धुंध छाने लगी है। रात में इतना घना कोहरा छा जाता है कि नजदीक का रास्ता भी साफ नहीं दिखाई देता है। रविवार रात घने कोहरे में एक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार खड्ड में चली गई। तुरंत ब्रेक लेने से चालक बाल बाल बच गया। किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






