बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के निकट शंकरपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां किसी ने नवजात बच्ची का शव अरहर के खेत में फेंक दिया। रविवार देर शाम कुत्ते शव को उसे नोंच रहे थे। यह देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर कुत्तों को भगाया। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिसिया थाना अंतर्गत शंकरपुर गांव में अरहर के खेत में रविवार देर शाम कुछ कुत्ते एकत्र थे। इस दौरान कुत्ते किसी नवजात के शव को नोंचकर खा रहे थे। कुत्तों की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो प्राइमरी स्कूल के निकट स्थित गांव निवासी झोथू के अरहर के खेत में नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ था। शव देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को खदेड़ दिया। जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान सलीम मौके पर पहुंचे।
प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अपराध पीपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी महिला ने लोक लाज के भय से गर्भ के शिशु को गिरवा दिया। इसके बाद उसे खेत में फेंक दिया गया। नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को सूचना दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






