बहराइच : ये दुर्धटना घटी बहराइच के असोम हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को शहर स्थित मेडिकल कालेज पहुंचाया। घायल के परिजनों को जानकारी दी गई है।
दरगाह थाने के कल्पीपारा निवासी 63 वर्षीय फिरोज खान पुत्र अब्दुल रफीक खान रविवार को एक बजे लगभग अपनी स्कूटी में असोम रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने आए थे। वह पेट्रोल भरवाकर जैसे ही स्कूटी पर सवार होकर हाईवे पर पहुंचे। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े, तब तक चालक वाहन सहित फरार हो गया। लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। उनके परिजनों को सूचना दी गई। एसएचओ विनय कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






