बलरामपुर : जनपद के उतरौला थाना क्षेत्र के कुड़ऊ गांव में गोवंशीय पशुओं को चराते हैं। चरवाहे दिनभर सिवान में पशुओं को चराते हैं शाम को भड़रिया पुलिस बूथ से सौ मीटर दूरी पर स्थित खाली पड़ी जमीन में खुले आसमान के नीचे बांध देते हैं। कुछ पशुओं को छाया व बारिश से बचाने के लिए एक पल्ली भी डाल रखे हैं। इधर दो दिन से हो रही बारिश से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह मिलाकर 11 पशु की मौत हो गई। मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया। तहसील प्रशासन ने हल्का लेखपाल सालिक राम यादव को मौके पर भेजा। एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जो भी प्रशासनिक सहयोग संभव है, किया जाएगा। भीषण ठंड के बीच दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन तो अस्त-व्यस्त है ही, पशुओं की भी जान पर बन आई है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया पुलिस बूथ से सौ मीटर दूरी पर स्थित खाली पड़ी जमीन में खुले आसमान के नीचे बंधे 11 पशुओं की गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक मौत हो गई। मौत की वजह बारिश व ठंड बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






