जिला बलरामपुर : मुख्यालय स्थित चीनी मिल की केमिकल डिवीजन में गुरुवार रात बड़ी दुर्घटना टल गई। कार्बन डाई-आक्साइड से भरा टैंकर अचानक फट गया। फटते ही टैंकर तेजी से पीछे भागना शुरू कर दिया। टैंकर मिल के अंदर सड़क के दोनों तरफ लगे बायलर तथा इंशिरेशन प्लांट की मशीनरी को तोड़ते हुए 100 मीटर दूर एक कालम में फंसकर रुका।
इस दौरान टैंकर के इंजन व अन्य पुर्जे टूटकर बिखर गए। विद्युत पोल व केबिल, बायलर तथा इंसुलेशन व विद्युत मोटर प्लांट के अंदर मशीनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय बारिश हो रही थी जिसके कारण कोई कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थे।
मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने बताया कि गुरुवार रात अचानक गैस टैंकर में ब्लास्ट सूचना मिलते ही मौके पर तमाम अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया गया।
उन्होंने बताया कि कोहली कार्बोनिक्स नाम की कंपनी केमिकल डिवीजन के अंदर किराए पर अपना प्लांट संचालित कर रही है।
कंपनी के टैंकर में भरी कार्बन डाई-आक्साइड गैस को अगले दिन मिल से बाहर जाना था। रात में अज्ञात कारणों से टैंकर के अंदर ब्लास्ट हो गया। बताया कि करीब सवा करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान है। क्षतिग्रस्त हुए मशीनरी के कारण बायलर तथा टरबाइन बंद हो गई है जिससे चीनी उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ है। नुकसान की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। दुर्घटना में कोई कर्मी घायल नहीं हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






