बहराइच :शिवपुर ब्लाक के मटेरा कलां में ग्राम प्रधान किरन मिश्रा व ग्राम विकास अधिकारी दयाराम वाल्मिकी ने तमाम अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आंवटित कर दिए। इनमे काफी ऐसे लोग हैं, जिनके पूर्व में पक्के मकान बने हुए हैं, और यह आर्थिक रूप से मजबूत लोग है। जो गरीबी रेखा के नीचे नहीं आते। ग्रामीणों की शिकायतों पर जांच में तथ्य सही पाए जाने पर शनिवार को इस मामले में खैरीघाट थाने में तहरीर दी गई। एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के विरुद्ध धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है। अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आंवटित किए जाने पर शिवपुर खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी व महिला ग्राम प्रधान के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






