श्रावस्ती : नशे में धुत होकर गांव को बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर व तार बांधने वाला पत्थर को कुल्हाड़ी से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे उसको सही न करने से पांचवे दिन भी पूरा अन्धकार में डूबा है।
थाना मल्हीपुर के ग्राम पंचायत फत्तेपुर बनगई के मजरा बनगई स्थित पोखरा के पास मुख्य मार्ग के किनारे बनगई को बिजली सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर खंभे पर लगा था। जिसको सोमवार की शाम को गांव का ही तीरथराम पुत्र जगराम ने नशे मे ट्रांसफार्मर व तार रोकने वाला पत्थर को कुल्हाड़ी से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसपर गांव वालो से झड़प होने पर डायल 100 को सूचना दी थी। जिस पर नशेड़ी फरार हो गया था। बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई थी। ग्रामीण पुत्तन तिवारी, राजकुमार, सगीर, नसीर अहमद, केदारनाथ सहित दर्जनो ग्रामीणो ने उल्लहवा उपकेन्द्र को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई व बिजली सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






