बहराइच :श्रावस्ती मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनी झिरझिरवा निवासी 45 वर्षीय इंदाज पुत्र अब्बास खां शनिवार को मल्हीपुर बाबागंज मार्ग पर लगे पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहा युवक पास से निकली विद्युत लाइन से छू गया। इससे करंट की चपेट से पेड़ के पास से ही 11 हजार की विद्युत लाइन गई हुई। डाल काटते समय अचानक इंदाज विद्युत लाइन से छू गया और तार से चिपक गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर जमीन में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान पास से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। वह गंभीर रूप से झुलस कर जमीन में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने घटना की सूचना मल्हीपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






