जिला गोंड : आरपीएफ की सीआईबी टीम ने उतरौला डाकघर में 07 जनवरी को छापा मारकर बाबू अरुण को रंगे हाथ पकड़ा लिया सीआईबी टीम को बाबू के पास रेल टिकट व टिकट आरक्षण से अधिक रुपये बरामद हुए थे। सीआईबी टीम ने आरोपी बाबू को गिरफ्तार करके अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। डाक अधीक्षक गोंडा मंडल एफएन पासवान ने बतायाश्रीनगर बाबागंज उपडाक घर में तैनाती बाबू घर में रेल टिकट की दलाली के आरोप में पकड़े गए बाबू को डाक अधीक्षक गोंडा मंडल ने निलंबित कर दिया है। आरोपी बाबू को आरपीएफ की सीआईबी (अपराध असूचना शाखा) टीम ने पकड़ा था। मामले की विभागीय जांच भी चल रही है।
बता दें कि श्रीनगर बाबागंज उपडाक घर में तैनाती बाबू अरुण कुमार भारती बलरापुर के उतरौला डाकघर में अनाधिकृत तौर पर रेल टिकट आरक्षण का काम करता था। रेल टिकट आरक्षण के दौरान वह टिकटों में हेराफेरी व दलाली भी करता था।
कि आरोपी बाबू अरूण कुमार भारती निलंबित कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






