जिला गोंडा : करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंरो नाथ पुरवा निवासी अजीज अहमद ने बताया कि वह कटरा बाजार कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने सराफा की दुकान चलाता है। अजीज के मुताबिक हररोज की तरह गुरुवार की शाम को वह दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह लोगों से उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है। अजीज ने बताया कि दुकान में रखा 10 हजार रुपये नगदी सहित तकरीबन दस लाख के सोने व चांदी के गहने लेकर फरार हो गए।
चोरी का पता दुकानदार को शुक्रवार की सुबह चला। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मामले में सराफा व्यवसायी ने थाना कटरा बाजार में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
अजीज ने बताया कि चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। अजीत ने थाना कटरा बाजार में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। चोरी की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। एएसपी ने थानाध्यक्ष को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष कटरा बाजार मनोज सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
दरवाजे की कुंडी तोड़ नकदी व गहने पार
कस्बा कटरा बाजार के नाई टोला निवासी मोहम्मद शरीफ घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर गुरुवार की देर रात घर में घुसे चोरों ने दस हजार पांच सौ रुपये नकदी व सोने की एक जोड़ी टप्स, दो जोड़ी पायल लेक फरार हो गये। शरीफ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कटरा बाजार में 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मगर अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। जिससे चोरों की धरकपड़ के लिए पुलिस को फुटेज तक नहीं मिली। कटरा बाजार में इलाहाबाद बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व भारतीय डाक घर सहित सैकड़ों दुकानों की रखवाली की जिम्मेदारी पुलिस पर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






