जिला गोंडा : कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक ग्राम दिनारी की निवासी महिला साबिया बेगम पत्नी मोहम्मद इरशाद द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक 4 वर्ष का बेटा भी है। उसका पति रोजी रोटी के लिए बाहर रहता है। ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते रहते हैं।
दो दिन पूर्व उसके सास-ससुर और देवर ने उसे गाली देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया और धमकी देते हुए घर से भगा दिया। महिला का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है और वह बहुत गरीब परिवार से है। दहेज न दे पाने के कारण लगातार वह प्रताड़ना सहती चली आ रही है। उसका कहना है कि परिवार के लोग लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर तुमने पुलिस केस किया तो मारकर लाश गायब कर देंगे।
महिला ने कोतवाली में ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। उधर प्रभारी कोतवाल बृजेश यादव कहते हैं कि 2 दिन पूर्व महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसकी जांच के लिए हलका दरोगा को मौके पर भेजा गया। दोनों पक्षों को थाने पर तलब किया गया है। जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






