जिला बहराइच : शहर के अति व्यस्ततम इलाके में स्थित मेडिकल कालेज के रेडियोलाजिस्ट विभाग के रूम का चोरों ने शुक्रवार की रात ताला तोड़ डाला। चोरों ने कमरे में रखा कीमती सामान गायब कर दिया। शनिवार की सुबह स्टाफ को इसकी भनक लगी। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने परिसर स्थित मेडिकल कालेज पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी है।
नगर कोतवाली के मेडिकल कालेज स्थित रेडियोलाजिस्ट विभाग की शुक्रवार की देर रात चोरों ने खिड़की तोड़ दी, और रूम में घुसकर रेडियोलॉजिस्ट विभाग से कुछ सामान, पाइपलाइन आदि चोरी कर ले गए। शनिवार को सुबह जब कर्मचारी एक्सरे अल्ट्रासाउंड विभाग में पहुंचे तो देखा कि वहां खिड़कियां दरवाजा टूटे पड़े हैं। जिसकी सूचना सीएमएस डॉ. डीके सिंह को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि परिसर में ही कोतवाली नगर की मेडिकल कालेज पुलिस चौकी है। सीएमएस ने इसकी सूचना पुलिस के अफसरों को दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






