गोंडा : गरीब मजदूरो के लिए कढ़ी परेशानी दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से गन्ना किसानों के लिए आफत खड़ी हो गई है। बताते चलें कि कुन्दरुखी मिल द्वारा गन्ने की पर्ची में लेट लतीफी के चलते किसानों के पेड़ी गन्ने की फसल अभी खेतों में लगी है। बारिश के कारण गन्ने की कटाई भी प्रभावित हो गई है। कुछ गन्ने खेत में पड़े हुए हैं। तो कुछ क्रय केंद्र पर ट्राली में भरे खड़े हैं। खेतों में पानी भर जाने से कई दिनों तक छिलाई भी बाधित रह सकती है।
पीलीभीत, बिहार, लखीमपुर आदि जिलों आये गन्ना छिलाई करने वाले लेबर बताते हैं। कि अगर ऐसे ही मौसम बना रहा तो इस बार हम लोगों की मजदूरी भी ढंग से नहीं मिल पायेगी। किसानों के साथ साथ हमारा भी घाटा लग जाएगा।
अगैती प्रजाति (अर्ली) के गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश साथ तेज हवाओं के कारण सारी फसल जमीन पर लेट गई है। इस प्रजाति के गन्ने काफी नरम होते हैं। गिरने से इन फसलों के वजन में भी गिरावट आ जाती है। तथा टेढ़े-मेढ़े होने से छिलाई में भी परेशानी उठानी पड़ती है।
बारिश की वजह से तलहटी में बोया गया गेहूं भी डूब चुका है। जिनकी पैदावार न के बराबर ही हो सकती है। सरसों, मसूर, अरहर,मटर, आदि तेलहनी व दलहनी फसलों को भी भारी नुक़सान हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






