बलरामपुर : बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने कहा एक दिन का वेतन काटकर जवाब तलब किया वह कर-करेतर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक से बिना सूचना नदारद पाए गए। तीन दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर विधिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने बीते दिन दिसंबर 2019 में कर व राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभागों के अफसर राजस्व वसूली करें। उन्होंने वाणिज्य कर, स्टांप, आबकारी, बिजली, परिवहन, भू-राजस्व, वन, खनन, नगर पालिका, मंडी परिषद व विधिक माप आदि विभागों के अफसरों से राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा न करने वाले विभागों के अफसरों के खिलाफ एडीएम ने कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। प्रवर्तन कार्य से जुड़े विभागों जैसे आबकारी, परिवहन व खनन विभाग के अफसरों को राजस्व वसूली में एडीएम ने तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में सदर एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव, उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, तुलसीपुर एसडीएम विनोद सिंह, अपर एसडीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, ओमकार अग्निहोत्री, चारों नगर निकायों के ईओ, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, तीनों तहसीलों के तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, एआरटीओ अरविंद यादव व खनन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






