गोंडा। बॉर्डर के एक बभनान के पास गांव ताबेपुर में मंगलवार की दोपहर एक युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी छपिया में भर्ती कराया गया। जहां से अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। मगर परिवार के लोग उसे अयोध्या से रेफर कराकर लखनऊ लेकर चले गए।
थाना छपिया के ग्राम तांबेपुर निवासी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई भोलू सिंह (25) मंगलवार की दोपहर इसी गांव के रहने वाले अपने साथी मोनू के साथ टैरवा बाजार बाइक से जा रहा था। वह दोनों गांव के पश्चिम नहर पर पहुंचे थे तभी बाइक से आए दो युवकों ने भोलू पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे भोलू के बायें पैर में गोली लग गयी और वह बाइक लेकर गिर पड़ा।
इस बीच शोर सुनकर गांव के लोग दौडेे़े और भोनू को छपिया सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां से बाद में परिवार के लोग उसे रेफर कराकर लखनऊ लेकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक छपिया अटल बिहारी ठाकुर ने बताया है कि जानकारी मिली है, अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






