(गोंडा)खरगूपुर। विवाहिता के साथ छेड़खानी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी व धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की निवासिनी एक विवाहिता ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह मंगलवार की शाम खेत को गयी थी।
आरोप है कि तभी गांव के ही राम पूरन ने उससे छेड़खानी की और हाथ पकड़कर पास के ही गन्ने के खेत में खींचने लगा। विरोध करने पर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राम पूरन के विरुद्ध छेड़खानी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






