महराजगंज तराई (बलरामपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण बाजारों में होटलों पर धड़ल्ले से रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग किया जा रहा है। होटलों में इस्तेमाल होने से घरेलू उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं ने डीएम से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
क्षेत्रवासी सूर्यलाल, शिवराम, विजयपाल, राम कुमार व अब्दुल अजीज आदि ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि होटलों व ढाबों पर घरेलू सिलेंडर का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर, महराजगंज, परसपुर, रमईडीह, सेमरी चौराहा व लैबुड्डी चौराहा जैसे कई ग्रामीण बाजारों में होटल व ढाबा संचालक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है।
घरेलू रसोई गैस के उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद रसोई गैस सिलेंडर मिल पा रहा है। इन लोगों ने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएम कृष्णा करुणेश ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। भविष्य में शिकायत पाए जाने पर डीएम ने कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






