पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने नानपारा कोतवाली की मटेरा पुलिस चौकी प्रभारी शेषनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एक ग्रामीण की बाग से बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर हटवाए जाने के नाम पर एक बार धन लिए जाने फिर और मांग किए जाने की पीड़ित ने एसपी से शिकायत की थी।
नानपारा कोतवाली के कग्गर गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र बड़े लाल के बाग में बलहा विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिजली महकमे की ओर से पोल व ट्रांसफार्मर रखे जाने का प्रयास किए जाने पर किसान ने विरोध जताया था। मटेरा पुलिस चौकी प्रभारी शेषनाथ यादव ने बाद में पोल व ट्रांसफार्मर हटवाए जाने का आश्वासन देकर पोल व ट्रांसफार्मर लग जाने दिया था।
पीड़ित के मुताबिक चुनाव बाद चौकी प्रभारी ने पांच हजार रुपए की मांग की, ताकि पोल व ट्रांसफार्मर हटाया जा सके। पीड़ित ने पांच हजार नकदी दी। अपने एक साथी की मदद से उसने दरोगा को रुपए देने का वीडियो बना लिया। पीड़ित इंतजार करता रहा न पोल हटा और न ही धन वापस हुआ। जब पीड़ित ने चौकी प्रभारी से शिकायत की, तब उससे दस हजार रुपए की फिर मांग की गई। इसी दौरान उसने सोशल मीडिया पर धन लिए जाने का वीडियो वायरल कर दिया। इसकी भनक एसपी डा. गौरव ग्रोवर को लगी। उन्होंने इसकी जांच एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह को सौंपी थी।
मंगलवार को बृजेश ने एसपी से मिलकर लिखित शिकायत की। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को मटेरा चौकी प्रभारी शेषनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






