(बहराइच) रिसियामोड़ : रामगांव थाना क्षेत्र के आसमानपुर में अवैध संबंधों में रोड़ा बनी पत्नी की पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला के शव को गांव के बाहर चकरोड पर फेंक दिया गया। एएसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच -पड़ताल कर रही है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के पथार निवासी शेर अली पुत्र लायक अली ने बताया कि उसने अपनी बहन ननकई की शादी 20 साल पहले रामगांव थाना क्षेत्र के आसमानपुर निवासी फारूख उर्फ छोटकऊ पुत्र मोहब्बत के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन के चार बच्चे भी हैं, जिनमें दो बेटियां व दो बेटे शामिल हैं। आरोप है कि बीते कुछ माह से फारुख का नेपाल की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूना कमाने की बात कहकर वह घर से नेपाल चला जाता था। पति के अवैध संबंधो की जानकारी जब ननकई को हुई तो उसने विरोध जताया। इसको लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। ननकई ने थाने में चार माह पूर्व पति के खिलाफ तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस मामले में चुप्पी साधे रही। आरोप है कि मंगलवार को फारूख पूना कमाने के लिए जाने की बात कहकर घर से नेपाल चला गया। देर रात वापस आया और परिवारजनों के साथ मिलकर ननकई की बल्ले से पीटकर हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए शव को गांव के बाहर चकरोड पर फेंक दिया। एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह, एसओ मुकेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति फारूख, देवर शकील व सोनू पुत्रगण मोहब्बत, जेठ भूरे, सास अनवरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






